About

HelpCareer.in वेबसाइट नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, एडमिशन, एग्जाम और स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारी देता है। यहां पर सभी राज्य एवं केंद्र में निकलने वाली नौकरी की जानकारी दी जाती है। Help Career पर आप सभी राज्य में निकलने वाली सारी नौकरी की जानकारी एक ही वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर आपको सरल भाषा में और हर एक चीज बिलकुल सही तरीके से सारी जानकारी दी जाती है। Help Career के साथ जुड़े रहे ताकि आपको नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, दाखिला से संबंधित जानकारी मिलते रहे।

हेल्प करियर (Help Career) की शुरुआत

हेल्प केयर(Help Career) को बनाने का केवल एक ही मकसद था कि सभी राज्य के युवक या फिर हर वह नागरिक जो किसी राज्य से संबंधित सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन वह अन्य जानकारी जो कि रोजगार एवं शिक्षा से जुड़ी हो पाना चाहते हैं और एक ही जगह पर मिल जाए फिर इसी मकसद तो पूरा करने के लिए helpcareer.in की शुरुआत 22 अक्टूबर 2023 को हुई।

हमें अक्सर यह सुनने को मिलता है कि अभ्यर्थियों को पता ही नहीं चलता था कि कब रोजगार का नोटिस निकलता है, कब एडमिशन का नोटिस निकलता है, कब एडमिट कार्ड जारी किया जाता है, कब एग्जाम तिथि का नोटिस निकलता है, और भी अन्य जानकारियां जो अभ्यर्थियों तक पहुंच नहीं पाती है या फिर उन अभ्यार्थियों को पता ही नहीं चल पाता है कि प्लेटफार्म वेबसाइट पर जाकर यह सभी जानकारियां प्राप्त करें।

हेल्प केयर वेबसाइट पर सभी राज से जुड़े रोजगार एवं शिक्षा संबंधी जानकारियां एक ही प्लेटफार्म पर मिलने से विद्यार्थियों एवं विद्यार्थियों को बहुत फायदा होता है सही समय पर जानकारियां मिलने से सही समय पर काम हो जाता है जैसे कि ऑनलाइन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले भरना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है एग्जाम तिथि का पता चलना रिजल्ट का पता चलना बिहार के स्कॉलरशिप का फार्म सही समय पर करना और भी अन्य काम जो सही समय पर हो जाते हैं।

हेल्प करियर पर क्या-क्या जानकारी दी जाती है

हेल्प करियर पर रोजगार एवं शिक्षा की जानकारी दी जाती है जो कि हर राज्य एवं केंद्रीय रोजगार शिक्षा से संबंधित होती है जो निम्नलिखित है।

  • All Indian Job
  • Admit Card
  • Admission
  • Exam Date
  • Answer Key
  • Merit List
  • Scholarship
  • Result
  • Exam Online Paper
  • Model Paper
  • Syllabus
  • Blog

यदि आपको ईमेल से संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी ईमेल आईडी है – jishanmd729@gmail.com